Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कालका मेल से दिल्ली आ रहा है शख्स रास्ते से गायब, रेलवे पुलिस 10 दिन से नहीं दर्ज कर रही है रिपोर्ट

कालका मेल से दिल्ली आ रहा है शख्स रास्ते से गायब, रेलवे पुलिस 10 दिन से नहीं दर्ज कर रही है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के बर्धमान से ट्रेन में 24 फरवरी को चला एक शख्स पांच दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा और पुलिस उसके परिजनों को दिल्ली से बर्धमान के बीच दौड़ा रही है.

Advertisement
  • March 1, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के बर्धमान से ट्रेन में 24 फरवरी को दिल्ली के लिए चला राम प्रसाद माझी 10 दिन बाद भी नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया.
वहीं रेलवे पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में भी टाल-मटौल कर रही है. जब राम प्रसाद के परिजन दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो उनको यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला बर्धमान स्टेशन का है.
वहीं जब पीड़ित परिवारजन बर्धमान रेलवे स्टेशन की पुलिस चौकी में गुहार लगाई तो कहा गया है कि वो दिल्ली में गायब हुआ है वहीं की रेलवे पुलिस इसमें कार्रवाई करेेगी.
खानापूर्ति के लिए बर्धमान पुलिस ने सिर्फ नंबर और नाम लिख लिया और कहा कि कुछ पता लगेगा तो बता दिया जाएगा लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की.
आपको बता दें कि 27 साल का रामप्रसाद माझी 24 फरवरी को कालका मेल से दिल्ली के लिए चला था. उसने रिजर्वेशन का टिकट लिया था जिसमें उसमें बोगी संख्या-3 और सीट नंबर -64 था.  
अगले दिन यानी 25 फरवरी को ट्रेन दिल्ली तो पहुंची लेकिन रामप्रसाद उसमें नहीं आया. घरवालों ने उसे फोन किया तो वो भी बंद आया और न ही उसने अपनी कोई सूचना दी है.
इसके बाद से रामप्रसाद के परिजन काफी परेशान हैं और लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इससे मामले में पुलिस के लापरवाह रवैये ने उनकी मुश्किल और बढ़ा दी हैं.
रामप्रसाद के परिजनों का कहना है कि इस मामले में बर्धमान और दिल्ली पुलिस टालमटोल रवैया अपना रही है और उन्होंने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.
परिजनों का कहना है कि रास्ते से रामप्रसाद ने उन्हें फोन भी किया था. उसने बताया था कि ट्रेन देर से आएगी और उसका फोन खराब हो गया है इसलिए किसी दूसरे के नंबर से फोन कर रहा है. उसके बाद से मंगलवार को पांच दिन बाद तक रामप्रसाद की कोई खबर नहीं है.
आपकी वेबसाइट InKhabar.com गुजारिश करती है कि अगर आपको तस्वीर में दिए हुए शख्स के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो उसको 7503303128 मोबाइल नंबर पर जरूर बताएं. आपकी थोड़ी सी भी कोशिश से गरीब परिवार की खुशियां दोबारा वापस लौटा सकती है.

Tags

Advertisement