Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोशल मीडिया का कमाल, रातों-रात एक आदमी सीए से बन गया सिंगर

सोशल मीडिया का कमाल, रातों-रात एक आदमी सीए से बन गया सिंगर

आजकल हर किसी के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो गया है. हर कोई इस पर खुलकर अपने मन की बात लिखता है तो कोई सोशल मीडिया की वजह से रातों-रात स्टार बन जाता है. इसी तरह हाल ही में फरीदाबाद के रहने वाले सौरव पंडित की जिंदगी भी सोशल मीडिया ने बदल दी.

Advertisement
  • March 1, 2017 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फरीदाबाद: आजकल हर किसी के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो गया है. हर कोई इस पर खुलकर अपने मन की बात लिखता है तो कोई सोशल मीडिया की वजह से रातों-रात स्टार बन जाता है. इसी तरह हाल ही में फरीदाबाद के रहने वाले सौरव पंडित की जिंदगी भी सोशल मीडिया ने बदल दी.
 
 
दरअसल फरीदाफाद के सेक्टर 8 के रहने वाले  सीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. सौरव पंडित को गाने का बहुत शौक है लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वो सीए बने. एक दिन इसी बात को लेकर सौरव की मां नाराज हो गईं और अपनी मां को मनाने के लिए उन्होंने जो गीत लिखा उसके बाद से ही उनकी जिंदगी बदल गई. आज सौरव के हर गाने को लोखों लोग youtube पर सुनते हैं. जिसमें लाखों लाइक्स भी मिलते हैं. 
 
 
सौरव के गाने के बोल हैं… माना हूं शरारती…दिल का मैं सच्चा हूं मां… मैं कितना ही बड़ा हो गया हूं तेरी नजर में बच्चा हूं मां… इस गाने ने ही सौरव की जिंदगी कुछ इस तरह बदल दी कि आज वो काफी फेमस हो गए हैं. दअसल हुआ यूं कि सौरव सीए के फाइनल ईयर के स्टूडेंट तो हैं लेकिन उनकी पढ़ाई में लापरवाही को लेकर मां अक्सर नाराज रहती हैं इसी नाराजगी के चलते एक दिन उन्होंने सौरव को बहुत डांटा. 
 
उसके बाद उसी रात उसी रात में सौरव ने अपनी मां को मनाने के लिए एक गीत लिखा और जब वह गीत अपनी मां को सुनाया तो मां की आंखों में आंसू आ गए और उनकी नाराजगी दूर हुई. इसके बाद उन्होंने अपने इस गाने को youtube पर डाल दिया.  जिसके रिस्पोंस को देखते हुए सौरव ने सिंगिंग में अपना करियर बनाने का निश्चय किया है. आपको बता दें कि आज सौरव हरियाणवी गीत छोरी रोहतक वाली और  नैना के माध्यम से पूरे देश में पसंद किए जा रहे हैं. अभी तक उनके गानों को हजारों से ज्यादा लोग देख चुके हैं

Tags

Advertisement