March 1, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पीलीभीत. यूपी के पुलिस थानों में जाने वाले फरियादियो से कैसे सौदेबाजी होती है यह नजारा वीडियो मैं कैद हो गया है. ये तस्वीरें पीलीभीत जिले के थाना बरखेडा की हैं.
यहां थाने में एक शख्स किसी मामले के लिए के लिए गया तो उससे रुपयों की मांग की गई. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स ने 500 रुपए दे दिए तो उससे 300 रुपए और मांगे गए.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी उस शख्स से कैसे रुपए लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.
इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने मोबाइल पर बना लिया और इसे हर जगह वायरल किया जा रहा. अपनी छवि चमकाने के लिए एक साथ कई योजनाओं में काम रही यूपी पुलिस के लिए यह वीडियो किसी कलंक से कम नही है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिकारियों की ओर से इन दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है. सवाल इस बात का भी है कि जब थाने और चौकियों में खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा है तो बड़े-बड़े सरकारी आफिसों का क्या हाल होगा.