Exclusive : 134 करोड़ रुपए फूंककर बने साइकिल ट्रैक का हाल देखकर आप माथा पीट लेंगे

आगरा. आगरा से इटावा की लायन सफारी के लिए बना 207 किलोमीटर लंबा बाईसाइकिल हाइवे की हालत खराब हो गई है. 134 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए इस ट्रैक में साइकिलों तो नहीं दिखाई देती हैं लेकिन गाय-भैंसें जरूरी बांधी जा रही हैं. कहीं तो उपले भी पाथे जा रहे हैं. इस ट्रैक के […]

Advertisement
Exclusive : 134 करोड़ रुपए फूंककर बने साइकिल ट्रैक का हाल देखकर आप माथा पीट लेंगे

Admin

  • March 1, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा. आगरा से इटावा की लायन सफारी के लिए बना 207 किलोमीटर लंबा बाईसाइकिल हाइवे की हालत खराब हो गई है.
134 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए इस ट्रैक में साइकिलों तो नहीं दिखाई देती हैं लेकिन गाय-भैंसें जरूरी बांधी जा रही हैं.
कहीं तो उपले भी पाथे जा रहे हैं. इस ट्रैक के हालात का जायजा लेने जब इनखबर/इंडिया न्यूज की टीम पहुंची तो नजारे चौंकाने वाले थे. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यहां सिर्फ पैसे की बर्बादी हुई है.
इतना ही नहीं जिस ट्रैक को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे उसमें अभी से दरारें दिखने लगी हैं. यह साइकिल सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.  
उद्घाटन समारोह में सीएम अखिलेश ने यहां पर साइकिल चलाई थी लेकिन उस दिन के बाद से इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
लोगों का कहना है कि इसमें आज तक कभी दूसरी साइकिल नहीं दिखाई दी है और उन्हें भी नहीं समझ आ रहा है कि आखिर इसको क्यों बनाया गया है. 
 

Tags

Advertisement