लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की इस बार होने वाली परीक्षा बेहद खास है क्योकि विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने परीक्षा के लिए कई सख्त कदम उठाये है. विश्वविद्यालय की स्नातक की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं. लगभग 1 लाख 48 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 39 केंद्रों पर होगी.
पहली बार OMR शीट पर परीक्षा होगी. परीक्षा विभाग की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र की सुविधा है. इस बार विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले लड़के-लड़कियां एक ही गेट से प्रवेश नहीं पा सकेंगे. उनके प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट होगा. विश्वविद्यालय में इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं.
परीक्षा में नकल रोकने के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए सिटिंग प्लान को ऐसा बनाया गया है जिससे नकल न होने पाए. उन्होंने कहा हर परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी की सीट पहले से निर्धारित होगी.
मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि सिटिंग प्लान की पर्ची कमरे के बाहर चिपका दी जाती है. सीटिंग प्लान के आधार पर 20 साल पहले विश्वविद्यालय में परीक्षा करवाई जाती थी. लेकिन फिर भी परीक्षार्थी अपनी मर्जी से बैठ जाते थे. उन्होंने कहा कि चैकिंग के लिए लड़के-लड़कियों की लाईन अलग की गई है. लड़कियों की चैकिंग के लिए बंद रुम की व्यवस्था की गई है.
एसपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को एग्जाम रूम में इस बार 30 मिनट पहले एंट्री दी जाएगी. इससे पहले अभ्यर्थी एग्जाम हॉल में नहीं आ सकेंगे. जबकि ओएमआर शीट भरने के लिए उन्हें 15 मिनट पहले कॉपी दी जाएगी. इसके अलावा प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए इस बार पांच मिनट अतिरिक्त मिलेगा.