मेरठ. सरधना इलाके में दुल्हन ने फेरों से पहले शादी करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे ने शराब पी रखी थी. इसके बाद पूरी बारात में हंगामा मच गया.
दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया और शादी में खर्च हुए रुपए मांगने लगे. हंगामा होते देख कुछ बराती तो चुपचाप भाग गए.
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में सोमवार को एक युवती की शादी थी. फलावदा निवासी दयाराम के बेटे श्रवण से यह रिश्ता तय हुआ था.
शादी समारोह में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन जबह फेरों का समय आया तो दूल्हन को दूल्हे के हाव-भाव अजीब लगे.
दुल्हन ने बताया कि दूल्हे मुंह से शराब की बू आ रही थी. इस पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इस फैसले से पूरी बारात में हंगामा खड़ा हो गया.
धीरे-धीरे मारपीट की नौबत आ गई तो संख्या में ज्यादा वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरी बारात को बंधक बना लिया और शादी में हुए अब तक का खर्च मांगने लगे.
इसके बाद काफी देर तक दुल्हन पक्ष को शादी के लिए राजी करने की कोशिशें की गईं. लेकिन दुल्हन इक बात से अड़ी थी कि वह शराबी से शादी नहीं करेगी.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़की की शादी पहले भी कहीं हो चुकी थी. उसका पति उसके शराब पीकर मारता-पीटता था जिसके बाद उसने तलाक ले लिया.
अब दूसरी शादी में भी नशेड़ी दूल्हे को देख वह सदमे में आ गई और शादी से साफ इनकार कर दिया.
वहीं वर पक्ष के लोगों का कहना है कि उन लोगों ने शराब नहीं पी रखी थी. लड़की को गलतफहमी हो गई है.
फिलहाल मामला पुलिस में है और इसकी जांच की जा रही है. वहीं इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है और कई लोगों का कहना है कि अब शादियों में शराब पीकर जाना खतरे से खाली नहीं है.