बैंगलुरु: ऐंटी-करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने जब कमर्शल टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर के कर्नाटक में हुबली स्थित घर छापा मारा तो उन्हें अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ. अलमारी खोलकर देखा तो उसमें साड़ियों की संख्या देखकर एसीबी के अधिकारी दंग रह गए.
अलमारी में इतनी साड़ियां कि अधिकारियों को उनकी गिनती करने में ही 6 घंटे लग गए. छापे में अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 7000 गाड़ियां उनके घर से बरामद की गई हैं, जो हर डिजाइन और हर तरह के कपड़े की थीं. इन साड़ियाों की कीमत साफ तौर पर पता चल रही थी कि इनकी कीमत करोड़ों से कम की नहीं होगी.
बता दें कि एसीबी को सेल्स टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापे की कार्रवाई की गई. छाप के दौरान एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पूरा का पूरा कमरा साड़ियों से भरा हुआ था. ये साड़ियां कमर्शल टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर करियप्पा एन. की पत्नी की थीं. जब अधिकारियों ने कमिश्नर की पत्नी से इन साड़ियों के बारे में पूछा तो पहले उन्होंने साड़ी के बिजनेस होने का बहाना बताया लेकिन सबूत न होने की वजह से उसका दावा झूठा साबित हो गया. फिलहाल इस बात की जांच जारी है कि इतनी बड़ी संख्या में साड़ियां डेप्युटी कमिश्नर के घर पर आखिर क्यों रखी हैं.