Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तो इस वजह से तमिलनाडु में आज से नहीं बिकेंगे पेप्सी और कोका कोला

तो इस वजह से तमिलनाडु में आज से नहीं बिकेंगे पेप्सी और कोका कोला

तमिलनाडु में आज से पेप्सी और कोका कोला नहीं बिकेगा. तमिलनाडु के व्यापार संघ ने 1 मार्च से प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको और कोका कोला के उत्पादों की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है.

Advertisement
  • March 1, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई :  तमिलनाडु में आज से पेप्सी और कोका कोला नहीं बिकेगा. तमिलनाडु के व्यापार संघ ने 1 मार्च से प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको और कोका कोला के उत्पादों की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है.
 
राज्य के व्यापार संगठनों ने अपने सदस्यों से कहा है कि पेप्सी और कोका-कोला कंपनियों के किसी भी सामान को राज्य में न बेचें.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु वानिगर संगम और तमिलनाडु ट्रेडर्स फेडरेशन ने तर्क दिया था कि ये कंपनियां भारी मात्र में पानी का इस्तेमाल कर रही हैं जिससे सूखे के हालात से गुजर रहे राज्य में किसानों को खेतों के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
 
व्यापार संगठनों का कहना है कि हम किसी प्रॉडक्ट को बैन तो नहीं कर सकते हैं लेकिन उनकी बिक्री न करने का फैसला तो ले ही सकते हैं. बता दे कि ये कंपनियां राज्य‍ में कई प्रकार के फ्रूट जूस, बोतलबंद पानी, चिप्स और ओट्स जैसे कई उत्पाद बेचती हैं जिन्हें बनाने में मात्रा में पानी का इस्तेमाल होता है.

Tags

Advertisement