पुणे : सोशल मीडिया की एक खबर ने पुणे के इस गांव में लोगों को पहरेदारी करने पर मजबूर कर दिया, इन लोगों के जागने के पीछे का कारण यह है की इन दिनों व्हॉट्सएप पर एक मैसेज बेहद तेजी से वायरल हो रहा है की हजारों दंगाईयों की टीम घूम रही है जो लोगों को लूटने और किसी को भी मौत के घाट उतार सकती है.
इस मामले के सामने आते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई और उन्होंने पहाड़ों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जंगल और पहाड़ों की खाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे और उनके हाथ कुछ नहीं लगा. लोनावाला से लेकर पिपरी चिंचवड़ के बिच जितने भी गांव के नागरिक हैं वह रात भर पहरे दारी करने में लगे हुए हैं.
यह मावल जिले के वडगांव का मोहीते वाड़ी गांव का मामला है, जहां रात होते ही यहां के युवक झुंड बना कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में निकल जाते हैं, इसी कारण लोग डर से रातभर जागने को मजबूर हैं.
यह सभी युवक गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर लिए हुए हैं, एक दर्जन से अधिक युवक हाथों में मशाल डंडे और हथियार लेकर घूम रहे हैं.