नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार यानी 27 फरवरी के दिन ने गर्मी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. आज का दिन 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ इस फरवरी का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. इससे पहले साल 2007 में इस मौसम में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक आज सबसे ज्यादा 32.5 डिग्री तापमान रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री ज्यादा था. इससे पहले इस सीजन में सबसे ज्यादा गर्म दिन साल 2007 में रहा था.
बुधवार को बारिश और तूफान की संभावना
बता दें कि इस साल 20 फरवरी को 32.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियम रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान इस मौसम के अनुसार सामान्य है.
वहीं, नमी का स्तर 98 और 27 प्रतिशत के बीच रहा. सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश और तूफान आने की संभावना जताई है.