Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोबरा सांप से उलझना पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत

कोबरा सांप से उलझना पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत

सांप पकड़ना सुनने में क्यों न छोटा काम लगे लेकिन ये काम जो करता है उससे कभी पूछ कर देखे. जिंदा सांपों को पकड़ना और सांप भी कोई छोटे मोटे नहीं, यहां कोबरा की बात हो रही है. हम आपको बता रहें एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने सांप को सही जगह पहुंचा दिया लेकिन खुद वह मौत के घाट उतर गया.

Advertisement
  • February 28, 2017 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सांप पकड़ना सुनने में क्यों न छोटा काम लगे लेकिन ये काम जो करता है उससे कभी पूछ कर देखे. जिंदा सांपों को पकड़ना और सांप भी कोई छोटे मोटे नहीं, यहां कोबरा की बात हो रही है. हम आपको बता रहें एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने सांप को सही जगह पहुंचा दिया लेकिन खुद वह मौत के घाट उतर गया.
 
 
सांप को उसके सही जगह पहुंचाने के कुछ घंटो के बाद ही मोहम्मद की तबियत बिगड़ने लगी उसके बाद उसे लेकर उसके घर वाले पास के सरकारी हॉस्पिटल ले गए मगर तब तक मोहम्मद की तबियत काफी बिगड़ चुकी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
 
मोहम्मद के पिता और मां की माने तो मोहम्मद पिछले 8 सालों से सांप को पकड़ता और उन्हें मुम्बई के संजय गांधी नेशनल पार्क और वसई – विरार के पास जंगलों में ले जाकर छोड़ देता था . मगर रविवार को नायगांव के श्रम साफल्य इमारत के परिसर में घुसे ब्लैक कोबरा को पकड़ते समय सांप ने दो से तीन बार मोहम्मद के हाथ में काट लिया जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर में जहर फ़ैल गया और उसकी मौत हो गई.
 
 
इससे पहले भी एक बार मोहम्मद को छोटे कोबरा ने काटा था. जिस समय मोहम्मद कोबरा को पकड़ रहा था उस समय वहां मौजद लोग उसका मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे. जो आज सोसल मीडिया में वायरल हुई है जिसमे साफ़ दिख रहा की किस तरह कोबरा को पकड़ते समय सांप ने उसके हाथ में काट लिया.
 
 
जिसके बाद मोहम्मद ने सांप को छोड़ कर अपने हाथ को पकड़ कर खड़ा हो गया और लोग आवाज देकर मोहम्मद से पूछ रहे है क्या सांप ने उसे काट लिया सांप के काटने के बाद भी मोहम्मद नहीं रुका और उसने कई बार की कोशिश के बाद सांप को पकड़ कर प्लास्टिक की गोनि में डाल कर ले गया .
 

Tags

Advertisement