अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट और भावनगर में दो दिन पहले पकड़े गए आईएस आतंकी भाई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जांच एजेंसियों की यह कहकर नींद उड़ा दी कि अहमदाबाद समेत गुजरात के कई हिस्सों में उनके जैसे और 40 संदिग्ध फैले हुए हैं, जो आईएस की दुनिया भर में चलने वाली गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.
दोनों आतंकी भाइयों ने जांच टीम को भारत में आईएस के नेटवर्क के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि राजकोट के त्रिकोण बाग और गुंडावाड़ी इलाके में उनकी बम विस्फोट की योजना थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने आईएस से जुड़े 40 संदिग्धों के नाम बताए हैं. इस मामले में जांच एजेंसियां अब पकड़े गए आतंकी वसीम की पत्नी शाहजीन से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही आतंकी वसीम को लेकर एटीएस की टीम उस दुकान पर भी गई जहां से वसीम ने बम बनाने के लिए बैटरी समेत सामान खरीदा था.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दोनों भाई ट्विटर, फेसबुक और टेलीग्राम मैसेजिंग एप के जरिए आईएसआईएस आतंकियों से संपर्क में थे. गिरफ्तारी के बाद उनके पास से देसी बम, गन पाउडर, मास्क, कंप्यूटर समेत काफी सामान जब्त किया गया. साथ ही उनके कंप्यूटर और मोबाइल फोन से प्रतिबंधित साहित्य सामग्री भी बरामद की गई.