अखिलेश सरकार में मंत्री और अमेठी से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पुलिस का छापा

लखनऊ. अमेठी से सपा प्रत्याशी और अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर पुलिस ने छापा मारा है. उनके ऊपर गैंगरेप का आरोप है. हालांकि उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह कार्रवाई गैंगरेप के मामले सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने अमेठी में मतदान से पहले […]

Advertisement
अखिलेश सरकार में मंत्री और अमेठी से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पुलिस का छापा

Admin

  • February 28, 2017 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. अमेठी से सपा प्रत्याशी और अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर पुलिस ने छापा मारा है. उनके ऊपर गैंगरेप का आरोप है.
हालांकि उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह कार्रवाई गैंगरेप के मामले सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ने अमेठी में मतदान से पहले ही प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस को मामले की रिपोर्ट देने का आदेश दिया था.
लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई है. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के अभी दो चरण बाकी हैं ऐसे में गायत्री प्रसाद प्रजापति को अगर पुलिस गिरफ्तार करती है तो यह चुनाव के बीच में ही यह अखिलेश के लिए बड़ा झटका होगा.
गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति पर खनन घोटाले का भी आरोप है. उनके ऊपर सीबीआई के कसते शिकंजे के बाद सीएम अखिलेश ने उनको कैबिनेट से हटा दिया था.
लेकिन बाद में शिवपाल से झगड़े और मुलायम सिंह यादव के दबाव के चलते प्रजापति को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल करना पड़ा था.
महिला ने लगाया है रेप का आरोप
दरअसल एक महिला ने गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके कुछ साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. 
उसका कहना है कि प्रजापति ने उनकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच और ब्लैकमेल कर तीन साल तक यौन शोषण किया है.
इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उसकी बेटे के साथ भी छेड़खानी की है.
न्याय की गुहार लगाते इस महिला ने जब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाय़ा तो कोर्ट ने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश सुना दिया.

 

Tags

Advertisement