मेरठ : दिल्ली के संगम विहार, यूपी के शाहजहांपुर के बाद अब मेरठ के एक एटीएम से चूरन छाप (चिल्ड्रन बैंक लिखा नोट) 2000 का नकली नोट निकला है. इस नोट पर भी पहले मिले नोटों की तरह भारतीय रिजर्व बैंक के स्थान पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले की रिपोर्टबैंक अफसरों ने आरबीआई मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है.
बताया जा रहा है कि मेरठ के तेजगढ़ी में रहने वाले सुनील दत्त शर्मा ने 24 फरवरी को तेजगढ़ी चौराहे पर लगे पीएनबीं बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये निकाले थे., सभी नोट 2000 मूल्य के निकले लेकिन उसमें से एक नोट नकली भी था. 2000 के नकली नोट पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया और चूरन लेबल छपा था.
सुनील दत्त शर्मा के अनुसार एटीएम से निकले दो हजार के नकली नोट पर दो हजार रुपये की जगह दो हजार नंबर लिखा है. हिंदी में भारतीय मनोरंजन बैंक और अंग्रेजी में चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है. नोट का नंबर नहीं है. नंबर के स्थान पर छह शून्य बनी हैं. नोट के दोनो ओर चूरन लेबल लिखा हुआ है.
बताया जा रहा है कि नोट संख्या के स्थान पर छह शून्य लिखे हुए हैं. आरबीआई गर्वनर के भी हस्ताक्षर नहीं हैं. नोट में महात्मा गांधी भी कहीं नजर नहीं आ रहे. सुनील शर्मा ने पीएनबी मंगलपांडे नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पांडे नगर में पीएनबी के सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि ये एटीएम जागृति विहार की ब्रांच के अंतर्गत आता है. एटीएम में प्राईवेट कंपनी द्वारा कैश डाला जाता है. वहां के शाखा प्रबंधक को मौखिक तौर पर इससे अवगत करा दिया है.