Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सेक्स के लिए पत्नी से उलझना पड़ा भारी, गंवानी पड़ी जान

सेक्स के लिए पत्नी से उलझना पड़ा भारी, गंवानी पड़ी जान

सेक्स को लेकर बैंगलुरू से एक अजीब सी घटना सामने आई है. दरअसल पति बिना किसी कॉन्ट्रसेप्टिव के सेक्स की डिमांड कर रहा था. इस बात पर दोनों में इतना झगड़ा बढ़ा कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी उसके बाद उसकी मौत हो गई

Advertisement
  • February 27, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरू: सेक्स को लेकर बैंगलुरू से एक अजीब सी घटना सामने आई है. दरअसल पति बिना किसी कॉन्ट्रसेप्टिव के सेक्स की डिमांड कर रहा था. इस बात पर दोनों में इतना झगड़ा बढ़ा कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी उसके बाद उसकी मौत हो गई. 
 
पुलिस को इसकी सूचना तब  मिली जब मृतक के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे.
 
 
क्या है पूरा मामला
 
यह घटना बेंगलुरू के ब्यातरनपुरा इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी ने बताया कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव होने के बावजूद  बिना किसी कॉन्ट्रसेप्टिव के सेक्स करना चाहता था.  शनिवार आधी रात इसी बात पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसी झगड़े में पति की जान चली गई.
 
 
पुलिस पूछताछ में कविका लेआउट निवासी निर्मला (35) ने बताया कि उसके पति उदय कुमार की मेडिकल रिपोर्ट्स में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद भी बिना प्रोटेक्शन के सेक्स की डिमांड करता था. आए दिन दोंनों के बीच झगड़े होते रहते थे. शनिवार को भी यही हुआ. पति की हत्या के बाद आरोपी निर्मला ने पुलिस को बताया कि अनसेफ सेक्स होने की वजह से उसने जब मना किया तो वह पति ने उसे पीटना शूरू किया. इस दौरान पति उदय को प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. 
 

Tags

Advertisement