Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शोभा डे के एक ट्वीट ने बदल दी 180 किलो के पुलिसवाले की जिंदगी

शोभा डे के एक ट्वीट ने बदल दी 180 किलो के पुलिसवाले की जिंदगी

मशहूर लेखिका शोभा डे के एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के 180 किलो के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी अब बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर मोटापे की वजह से मजाक बन चुके दौलतराम के मोटापे का अब मुंबई में फ्री में इलाज होगा.

Advertisement
  • February 27, 2017 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मशहूर लेखिका शोभा डे के एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के 180 किलो के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी अब बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर मोटापे की वजह से मजाक बन चुके दौलतराम के मोटापे का अब मुंबई में फ्री में इलाज होगा.
 
मुंबई के एक डॉक्टर ने जोगावत को मुफ्त इलाज की पेशकश की, जिसके बाद अब वह मुंबई भी रवाना हो चुके हैं. शनिवार को जोगावत से मिलने मुंबई के उस प्राइवेट अस्पताल की टीम भी आई थी, जहां हाल ही में 500 किलो की एक महिला का ऑपरेशन किया गया था.
 
टीम ने इंस्पेक्टर की बात मुंबई के डॉक्टर से फोन पर कराई, जहां डॉक्टर ने इंस्पेक्टर के सामने इलाज की पेशकश की, जिसके बाद दौलतराम मुंबई रवाना हो गए.
 
 
क्या था ट्वीट का मामला ?
मशहूर लेखिका ने ट्विटर पर मोटे पुलिसवाले की एक फोटो पोस्ट की थी और लिखा था कि मुंबई में भारी पुलिसबल तैनात. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह पुलिस इंस्पेक्टर मुंबई का नहीं है, बाद में सामने आया कि जिस पुलिसवाले की फोटो वायरल हो रही थी वह मध्यप्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत हैं.
 
बाद में नीमच पुलिस लाइन में तैनात जोगावत ने शोभा डे को ट्वीट कर बताया कि वह उनके इस मजाक से काफी दुखी हैं.

Tags

Advertisement