नई दिल्ली : बिहार चुनावों में एक साथ दिखने वाले जनता दल यूनाइटेड और आम आदमी पार्टी अब आमने-सामने आने वाली है. जेडीयू दिल्ली के नगर निगम चुनावों में आप को टक्कर देने जा रही है.
जेडीयू दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावो में 272 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. वहीं, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार भी दिल्ली में दो रैलियां करेंगे.
जब केजरीवाल ने किया नीतीश का समर्थन
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बिहार चुनावों के समय नीतीश कुमार का समर्थन करने बिहार गए थे. उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के खिलाफ जेडीयू का समर्थन करेंगे.
लेकिन, उस वक्त के दोस्त अब चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरने वाले हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी की इस पर प्रतिक्रिया होती है ये देखना बाकी है.
बढ़ सकती है चुनौती
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में दिल्ली की 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. तब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी को बधाई भी दी थी. वहीं, जब साल 2015 में दिल्ली सरकार ने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग की थी तो नीतीश कुमार ने केजरीवाल का समर्थन किया था.
बिहार चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच काफी नजदीकी देखी जा सकती थी. वहीं, विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी एमसीडी पर भी कब्जा जमाना चाहती है. लेकिन, जेडीयू के भी मैदान में उतरने पर पार्टी के लिए चुनौती और कड़ी हो सकती है.