गाजियाबाद. एनसीआर से सटे शहर साहिबाबाद से पुलिस ने 48.97 लाख रुपए की पुरानी करेंसी पकड़ी है. इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इन लोगों को शहर के राम मनोहर लोहिया पार्क के गेट नंबर-2 के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये रुपया किसका है और कहां ले जाया जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खूफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में कालेधन को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद से पुलिस ने पूरे शहर के कोने-कोने में अपनी नजर गड़ा दी.
आज जब पार्क के पास इन लोगों को देखा गया तो उनकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध दिखाई दीं. पुलिस ने जब पास जाकर इनको पकड़ा तो इनके पास से इतनी बड़ी राशि बरामद हुई है. पुुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि इसमें 500 और 1000 की कितनी पुरानी नोटे हैं.
आपको बता दें कि बीते साल नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने कालेधन के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर 500 और 1000 के नोट बंद करने कर दिया था.
उसके बाद से कई लोगों के पास से बड़ी मात्रा में काला धन बरामद हुआ है. इस बीच आम जनता को बैंकों से सामने लाइन भी लगानी पड़ी.
इतना ही नहीं पाकिस्तान से आ रहे जाली नोटों के प्रसार पर भी रोक लग गई थी. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी अभी तक लोगों के पास से काला धन बरामद हो रहा है.