नई दिल्ली : एटीएस ने गुजरात से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी सगे भाई हैं उन्हें भावनगर और राजकोट से गिरफ्तार किया गया है. ये आईएस आतंकियों को संपर्क में थे.
गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम वसीम और नईम है. एटीएस को इनके पास से अहम दस्तावेज मिले हैं. उनके पास से मिले मोबाईल में बम बनाने का वीडियो है और जब्त किए गए लैपटॉप में बम बनाने की तकनीक थी. यह पहली बार है जब आईएस के आतंकी गुजरात से गिरफ्तार हुए है
दोनों आतंकी जिला स्तर पर क्रिकेट की अंपायरिंग करने वाले और सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में कार्यरत एक व्यक्ति के बेटे हैं. पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है. वे देश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों पिछले दो साल से आइएसआइएस के हैंडलर के संपर्क में थे.