Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘एंबुलेंस सेवा’ से ‘समाजवादी’ शब्द हटाए यूपी सरकार : चुनाव आयोग

‘एंबुलेंस सेवा’ से ‘समाजवादी’ शब्द हटाए यूपी सरकार : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के आदेश के बाद यूपी सरकार की एंबुलेंस से समाजवादी शब्द हट गया है. अखिलेश सरकार ने समाजवादी एंबुलेंस सेवा शुरु की थी. प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी टी.वेंकटेशन ने समाजवादी स्वास्थ्य सेवा से समाजवादी शब्द हटाने को कहा है.

Advertisement
  • February 26, 2017 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : चुनाव आयोग के आदेश के बाद यूपी सरकार की एंबुलेंस से समाजवादी शब्द हटाया जा रहा है. अखिलेश सरकार ने ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ शुरु की थी. प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी टी.वेंकटेशन ने ‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ से समाजवादी शब्द हटाने को कहा था
 
इस सेवा के नाम पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव वोट मांग रही थीं. आयोग ने बीजेपी नेता जेपीएस राठौर की शिकायत पर यह निर्देश दिया था. स्वास्थ्य विभाग को चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आयोग को शिकायत मिली थी की एंबुलेंस के जरिए सपा का प्रचार हो रहा है.
 
 
बता दें कि सपा अपने चुनाव प्रचार में इस एंबुलेंस सेवा का जिक्र करती रही है. आयोग के आदेश के बाद ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ से ‘समाजवादी’ शब्द ढ़का जा रहा है. कुल 1488 एंबुलेंसों पर से समाजवादी शब्द ढ़ंक दिया गया है.
 

Tags

Advertisement