Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फर्जी डिग्री को लेकर बिहार में 1400 टीचरों का इस्तीफा

फर्जी डिग्री को लेकर बिहार में 1400 टीचरों का इस्तीफा

पटना. बिहार में फर्जी डिग्री मामले में सरकारी कार्रवाई के डर से 1400 प्राथमिक टीचरों ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले कुछ और टीचर इस्तीफा देंगे. दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे टीचरों को नौकरी […]

Advertisement
  • July 3, 2015 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. बिहार में फर्जी डिग्री मामले में सरकारी कार्रवाई के डर से 1400 प्राथमिक टीचरों ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले कुछ और टीचर इस्तीफा देंगे.

दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे टीचरों को नौकरी छोड़ने की सलाह दी थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले टीचर अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हाईकोर्ट उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त भी कर सकता है. हाईकोर्ट का कहना था कि फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले टीचरों से सरकार तनख्वाह और भत्ते भी वसूलेगी. बिहार में साढ़े तीन लाख से ज्यादा प्राथमिक टीचर हैं.

Tags

Advertisement