Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डॉन एजाज लकड़वाला का शूटर यूसुफ खान गिरफ्तार

डॉन एजाज लकड़वाला का शूटर यूसुफ खान गिरफ्तार

 अंडरवर्ल्ड एजाज लकड़वाला के गुर्गे यूसुफ खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • March 25, 2015 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़वाला के गुर्गे यूसुफ खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पहले दाउद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने दावा किया है कि उसे मुंबई और दिल्ली में दो बड़े उद्योगपतियों को मारने की सुपारी दी गई थी. हालांकि अभी उद्योगपतियों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. उसके पास से पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं. बता दें कि एजाज लकड़वाला अपना गिरोह चलाता है, एजाज पहले छोटा राजन के लिए काम करता था. छोटा राजन ने जब 1993 में मुबई धमाकों के आरोपियों की हत्या करने के आदेश दिए थे, तब एजाज ने उनकी हत्या की थी. लकड़वाला ने दाऊद इब्राहिम के लिए भी काम किया है. 2003 में दाऊद से अलग होकर उसने अपना गिरोह बनाया.

Tags

Advertisement