Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बांदा में बड़ा हादसा! राखी बाँधने जा रही बहनें डूबी; चार की मौत, 17 लापता

बांदा में बड़ा हादसा! राखी बाँधने जा रही बहनें डूबी; चार की मौत, 17 लापता

बांदा, बांदा से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में डूब गई, इस नाव में तकरीबन 35 लोग सवार थे, जिसमें 4 की मौत हो गई है, वहीं 17 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं. बता दें, जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए. अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं. गुरुवार […]

Advertisement
बांदा में बड़ा हादसा! राखी बाँधने जा रही बहनें डूबी; चार की मौत, 17 लापता
  • August 11, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बांदा, बांदा से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में डूब गई, इस नाव में तकरीबन 35 लोग सवार थे, जिसमें 4 की मौत हो गई है, वहीं 17 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं. बता दें, जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए. अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं. गुरुवार को दोपहर 3 बजे महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए नाव पर सवार होकर मायके जा रही थीं, इसी दौरान पानी का बहाव तेज होने से पतवार टूट गई, जिससे नाव अनियंत्रित होकर डूब गई.

गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है, आसपास के लोगों का कहना है कि, “10 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है, नाव पर 20 लोगों के बैठने की ही क्षमता थी, जबकि 35 लोगों के अलावा कुछ मोटरसाइकिल भी लदी थी.”

सीएम योगी ने जताया दुख

बांदा में नाव पलटने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, DIG, NDRF और SDRF की टीम को तत्काल मौके पर पहुँचने का निर्देश भी दिया है. मौके पर पहुंचे SP अभिनंदन ने बताया, एक पुरुष, एक महिला और एक साल के बच्चे का शव नदी में से मिला है.

बीच धार में पलटी नाव

रक्षाबंधन के त्यौहार पर समगरा गांव से महिलाएं व लोग मरका घाट पर पहुंचे थे, यमुना नदी पार करके फतेहपुर जिले के असोथर घाट जाने के लिए नाव पर 35 लोग सवार हुए थे, लेकिन यमुना नदी में बीच धारा में पहुंचते ही नाव असंतुलित होकर पलट गई.

इन लोगों की हुई मौत

जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनकी पहचान-

फुलवा (45 वर्षीय) निवासी सावला डेरा जरौरी जिला फतेहपुर.
किशन (1 वर्षीय) पुत्र दिनेश यादव, निवासी मार्का.
राजरानी (40 वर्षीय) निवासी कउहन जिला फतेहपुर।

 

Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Advertisement