September 8, 2024
  • होम
  • Punjab: 'मन की बात' ना सुनने वाली छात्राओं पर कार्रवाई, 7 दिन के लिए लगाई रोक

Punjab: 'मन की बात' ना सुनने वाली छात्राओं पर कार्रवाई, 7 दिन के लिए लगाई रोक

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 12, 2023, 5:10 pm IST

चंडीगढ़: ये पूरा मामला पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से सामने आया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात ना सुनने वाले छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

जारी किया लिखित आदेश

दरअसल ये कार्रवाई चंडीगढ़ की CGI द्वारा 36 नर्सिंग छात्राओं पर की गई है जिन्हें पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम ना सुनने को लेकर 7 दिनों के लिए हॉस्टल और PGI से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नही PGI ने इस मामले में बकायदा लिखित आदेश जारी किए हैं. इस लिखित आदेश में कहा गया था कि नर्सिंग की सभी छात्राएं पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुनेंगी. हालांकि 36 छात्राओं ने ये आदेश नहीं माना जिनपर कार्रवाई होने की खबर सामने आई है. इन छात्राओं में नर्सिंग थर्ड ईयर की 28 और प्रथम वर्ष की 8 छात्राएं शामिल हैं.

छात्राओं ने लगाए आरोप

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मन की बात कार्यक्रम न सुनने के कारण उनकी आउटिंग पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में PGI चंडीगढ़ ने लिखित आदेश जारी किए हैं. हालांकि ये खबर सामने आने के बाद कई लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. दूसरी ओर PGI का कहना है कि ये आदेश मन की बात के पाठ्यक्रम में शामिल होने की वजह से दिया गया था. पहले के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग दान को बढ़ावा देने की बात कही थी. नियमित पाठ्यक्रम गतिविधियों के रूप में यह निर्देश दिया गया था.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन