Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर उठाया सवाल, कहा- ये बहुत बड़ा घोटाला है

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर उठाया सवाल, कहा- ये बहुत बड़ा घोटाला है

केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने आज मोहल्ला क्लिनिक को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला. हर्ष वर्धन ने मोहल्ला क्लिनिक को घोटला करार दिया. उन्होंने ये बयान मोहल्ला क्लिनिक में अनियमितताओं की शिकायतों पर सतर्कता विभाग के जानकारी मांगने के बाद दिया है.

Advertisement
  • February 24, 2017 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने आज मोहल्ला क्लिनिक को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला. हर्ष वर्धन ने मोहल्ला क्लिनिक को घोटला करार दिया. उन्होंने ये बयान मोहल्ला क्लिनिक में अनियमितताओं की शिकायतों पर सतर्कता विभाग के जानकारी मांगने के बाद दिया है.
 
डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि इस तरह की पहल पर गर्व होना चाहिए था लेकिन मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर कमाई बढ़ाने के लिए मरीजों की झूठी एंट्री कर रहे हैं. इस व्यवस्था पर तंज कसते हुए उन्होंने कि एक मिनट में दो मरीजों का देखना वाकई रिकॉर्ड तोड़ने जैसा है. 
 
सरकार पर कसा तंज
उन्होंने कहा, ‘एक मिनट में एक मरीज को देखना प्रभावी है लेकिन दो को देखना रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. मोहल्ला क्लिनिक्स एक घोटाला हैं! आप सरकार के तहत चल रहे मोहल्ला क्लिनिक्स में डॉक्टर मरीजों की फर्जी एंट्री कर रहें, उन्हें बेकार दवाई लिख रहे हैं ताकि दुबारा आना सुनिश्चित हो जाए.’
 
हर्षवर्धन का बयान अहम 
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने ​दिल्ली की राजनीति से दूरी बना ली थी. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले हर्षवर्धन ने वरिष्ठ राज्य बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक भी की थी. 
 
 
वर्धन 2013 में दिल्ली से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार रहे थे लेकिन पार्टी तब सत्ता में नहीं आ पाई थी. फिर साल 2014 में वो चांदनी चौक से लोकसभा चुनाव जीते थे. 
 
वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में सर्तकता विभाग ने मोहल्ला क्लिनिक्स की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी मांगी थी. ये कदम मोहल्ला क्लिनिक में अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिलने के बाद उठाया गया था. 

 

Tags

Advertisement