Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वैलेंडाइन डे पर मोरल पुलिसिंग के शिकार हुए युवक ने की आत्महत्या

वैलेंडाइन डे पर मोरल पुलिसिंग के शिकार हुए युवक ने की आत्महत्या

केरल से मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. अनीश नाम के इस युवक ने गुरुवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या की वजह वैलेंटाइन डे के दिन हुई प्रताड़ना को बताया है.

Advertisement
  • February 24, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तिरुअनंतपुरम: केरल से मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. अनीश नाम के इस युवक ने गुरुवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या की वजह वैलेंटाइन डे के दिन हुई प्रताड़ना को बताया है.
 
 
दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन अनीश अपनी एक फ्रेंड के साथ कोल्लम के बीच पर गया तभी वहां कुछ लोगों ने पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और महिला से अश्लील और अपमानजनक सवाल पूछे.  इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. 
 
 
घटना के बाद दोनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. उसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह परेशान होने लगा. उसके बाद अनीश ने गुरूवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदखशी कर ली. 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनीश के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. केरल के सीएम पी विजय ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
 

Tags

Advertisement