हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. तिरुपति मंदिर में करोड़ों के गहने चढ़ाने के बाद अब चंद्रशेखर वीरभद्र स्वामी के मंदिर में सोने की मूंछ दान करने की तैयारी में हैं.
रिपोर्ट्स है कि चंद्रशेखर ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मन्नत मांगी थी, जिसके पूरे हो जाने पर वह मंदिरों में दान कर रहे हैं. वह करीब 75 हजार रुपए की कीमत वाली सोने की मूंछ महबूबाबाद जिले के कुरावी में स्थित भगवान वीरभद्र मंदिर में दान करेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी चंद्रशेखर ने तिरुपति मंदिर में करीब साढ़ें 5 करोड़ रुपए के गहने चढ़ाए थे, जिनमें करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लगात वाली 14 किलो 200 ग्राम सोने की शालिग्राम माला, 1 करोड़ 20 लाख रुपए की कीमत वाला 4 किलो 650 ग्राम सोने का कंठहार, 45,000 रुपये की नथुनी थे.
तिरुपति मंदिर में चढ़ाए गए गहनों को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने यह चढ़ावा सरकारी खजाने के पैसे से चढ़ाया है. इसे लेकर राव पर सरकारी पैसे की बर्बादी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.