नई दिल्ली : सिर्फ ‘नमस्ते अंकल’ कहकर दिल्ली का एक गैंग बुजुर्गों को लूट लेता था. अबतक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके इस गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम नसीमुद्दीन, नईम, साकावत और गुलज़ार हैं.
कंझावला गैंग नाम का यह गिरोह सड़क पर जा रहे लोगों को नमस्ते अंकल बोलकर रोकते थे और फिर हथियार दिखाकर लूट लेते थे. ज्यादातक यह गैंग उन गाड़ियों का पीछा करता था जिसमें बुजुर्ग अकेले होते थे.
यह गिरोह वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और सेन्ट्रल दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह के लोग ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो महंगी गाड़ियों में अकेले जा रहे हों औऱ जिनके हांथ में अंगुठी या गले में सोना हो और जो अधिक उम्र के हो.
लूट की घटनाएं बढ़ने से पुलिस भी परेशान हो गई थी. पुलिस को पता चला कि इस गैंग के कुछ लोग दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में आने वाले है. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए प्लानिंग की. पुलिस ने जाल बिछाकर एनकाउंटर के बाद इन बदमाशों को पकड़ लिया.