BJP के पारदर्शिता के एजेंडे को मिला जनता का आशीर्वाद: फडणवीस

बीएमसी चुनावों में बीजेपी को मिली शानदार सफलता के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का शुक्रिया अदा किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह से BJP ने पारदर्शिता के साथ चुनाव लड़ा, उसे जनता का पूरा समर्थन मिला.

Advertisement
BJP के पारदर्शिता के एजेंडे को मिला जनता का आशीर्वाद: फडणवीस

Admin

  • February 23, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बीएमसी चुनावों में बीजेपी को मिली शानदार सफलता के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का शुक्रिया अदा किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह से BJP ने पारदर्शिता के साथ चुनाव लड़ा, उसे जनता का पूरा समर्थन मिला. ‘
 
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई की जनता ने हमारे काम को अपना आशीर्वाद दिया है और हमारे पारदर्शिता के एजेंडे को जनता ने स्वीकार किया है. पंकजा मुंडे के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. 
 
पंकजा मुंडे ने की इस्तीफे की पेशकश
 
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने बीड़ जिले में बीजेपी की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे  मामले को दबाने की कोशिश करते नजर आए. उन्होंने कहा कि ‘ मैने पंकजा मुंडे से बात की है, जीत हमसे दूर नहीं है और ना ही हम हार से निराश होने वाले हैं.’ पंकजा मुंडे के इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले को बाद में देखेंगे.
 
 

Tags

Advertisement