Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रातोंरात मालामाल हुआ हलवाई, लगी 1.50 करोड़ की लॉटरी

रातोंरात मालामाल हुआ हलवाई, लगी 1.50 करोड़ की लॉटरी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के छोटे से गांव दैय्यड़ में एक 28 साल के हलवाई आजाद सिंह की किस्मत रातोंरात खुल गई, और वो करोड़पति बन गया. खबरों के अनुसार आजाद सिंह की पंजाब स्टेट लॉटरी के बंपर ड्रॉ में डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है. आजाद की लॉटरी लगने से पूरे गांव में जश्न का माहौल है.

Advertisement
  • February 22, 2017 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हिसार : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के छोटे से गांव दैय्यड़ में एक 28 साल के हलवाई आजाद सिंह की किस्मत रातोंरात खुल गई, और वो करोड़पति बन गया. खबरों के अनुसार आजाद सिंह की पंजाब स्टेट लॉटरी के बंपर ड्रॉ में डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है. आजाद की लॉटरी लगने से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. 
 
बताया जा रहा है कि आजाद ने पिछले दिनों सिरसा से पंजाब सरकार की लॉटरी का एक टिकट खरीदा, जिसका बीते दिन रिजल्ट आया. जिसमें उसका जॉकपैट लगा. जैकपॉट छोटा-मोटा नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपए का. आजाद के अनुसार जब उसे जेकपॉट लगने का पता चला तो एक बार उसे विश्वास नहीं हुआ, मगर जब उसने रिजल्ट का पता किया तो उसका वास्तव में जैकपॉट उसके नाम लगा हुआ था. लॉटरी बेचने वाले एजेंट दीपक का कहना है कि 20 दिसंबर को आजाद ने उनसे लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसका दो दिन पहले रिजल्ट आया, जिसमें आजाद का जैकपॉट लगा है.
 
इसी खुशी में गांव के लोगों ने मंगलवार को गांव में जुलूस निकाला और महिलाओं ने गीत गाए. आजाद सिंह ने बताया कि उसकी लॉटरी खेलने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन दो महीने पहले जब वह किसी काम के सिलसिले में सिरसा गया था तो वहां सड़क से गुजरते हुए उसकी नजर एक लॉटरी स्टॉल पर पड़ी. और उसने पंजाब स्टेट लॉटरीज का न्यू इयर-लोहड़ी बंपर का 200 रुपये का टिकट खरीद लिया. 

Tags

Advertisement