Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शशिकला की पड़ोसी ‘सायनाइड’ मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट गया

शशिकला की पड़ोसी ‘सायनाइड’ मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट गया

जेल में शशिकला की पड़ोसी सायनाइड मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि AIADMK की राष्ट्रीय महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा काट रही हैं. जेल में शशिकला को जहां रखा गया है वहां खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है.

Advertisement
  • February 22, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : जेल में शशिकला की पड़ोसी सायनाइड मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि AIADMK की राष्ट्रीय महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा काट रही हैं. जेल में शशिकला को जहां रखा गया है वहां खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है.
 
52 साल की सायनाइड मल्लिका को इस हफ्ते की शुरुआत में पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से उत्तरी कर्नाटक स्थित बेलगावी के हिंडालगा जेलमें शिफ्ट कर दिया गया है. शशिकला की जान के खतरे को देखते हुए सायनाइड मल्लिका को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है.
 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शशिकला और सायनाइड मल्लिका के बीच जेल में दोस्ताना रिश्ते थे. मल्लिका शशिकला के लिए लाइन में लगकर खाना भी लाती थी. मल्लिका के इस व्यवहार से अधिकारी हैरान थे और उसे जल्दीबाजी में दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
 
सायनाइड मल्लिका मंदिर जाने वाली महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें खाने को देती थी जिसमें सायनाइड नामक जहर मिला होता था. सायनाइड खाने से महिलाओं की तुरंत मौत हो जाती थी. महिला के मरने के बाद वह उसके गले के सोने को लेकर भाग जाती थी.
 

Tags

Advertisement