Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए 5.45 करोड़ रुपए के गहने

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए 5.45 करोड़ रुपए के गहने

हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने तिरुपति मंदिर में करीब 5.45 करोड़ रुपये की कीमत के गहने चढ़ाए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अलग राज्य बनने की मन्नत मांगी थी.

Advertisement
  • February 22, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने तिरुपति मंदिर में करीब 5.45 करोड़ रुपये की कीमत के गहने चढ़ाए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अलग राज्य बनने की मन्नत मांगी थी.
सबसे बड़ी और हैरानी वाली बात यह है कि यह गहने उन्होंने अपने पैसे बनवाए हैं या सरकारी खजाने से यह साफ नहीं है.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सब कुछ सरकारी खजाने से खर्च किया गया है. इस खबर के बाद से विपक्षी दलों ने उन पर जनता के पैसे की बर्बादी बता रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते साल अक्टूबर में वह 3 करोड़ रुपए के सोने का मुकुट वारंगल में देवी भद्रकाली मंदिर में दान कर चुके हैं.
तिरुपति मंदिर में क्या-क्या चढ़ाया
भगवान बालाजी को 5 करोड़ रुपए के गहने, देवी पद्मवती को 45,000 रुपए की नथुनी. जिसमें 3.70 करोड़ रुपए की सालिग्राम माला जिसका वजन 14.20 किलोग्राम है. वहीं 1.20 करोड़ रुपए की कीमत वाला कंठाहार जिसका वजन 4.45 किलोग्राम है.
किया गया शानदार स्वागत
दो विशेष विमानों ने तिरुपति मंदिर पहुंचे तेलंगाना के सीएम के साथ उनका परिवार, कई मंत्री, बड़े अधिकारी पहुंचे थे.
उनके स्वागत के लिए आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री बी. गोपालकृष्ण रेड्डी और सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक औऱ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. 
तेलंगाना के लिए किया था आंदोलन
केसीआर ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए काफी लंबा संघर्ष किया था.
 

Tags

Advertisement