Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अवैध संबंध के कारण पत्नी के प्रेमी को काटकर फ्रिज में रखा

अवैध संबंध के कारण पत्नी के प्रेमी को काटकर फ्रिज में रखा

एयरफोर्स के एक अफसर के अवैध संबंधों के कारण पत्नी के प्रेमी का शव 16 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है. घटना पंजाब के बठिंडा की है. जवान विपिन शुक्ला का शव 13 दिन बाद एयरफोर्स के सार्जेंट के क्वार्टर से मिला है.

Advertisement
  • February 22, 2017 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बठिंडा : एयरफोर्स के एक अफसर के  अवैध संबंधों के कारण पत्नी के प्रेमी का शव 16 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है. घटना पंजाब के बठिंडा की है. जवान विपिन शुक्ला का शव 13 दिन बाद एयरफोर्स के सार्जेंट के क्वार्टर से मिला है.
 
हत्या के बाद शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के लिफाफों में पैक करके फ्रिज में रख दिया गया था. इस वारदात को उसने अपनी पत्नी और भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया.
 
 
विपिन शुक्ला की पत्नी कुमकुम ने 9 फरवरी को बलुआना पुलिस थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 27 वर्षिय विपिन शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं.
 
बताया जा रहा है कि आरोपी सार्जेंट सुलेश की पत्नी अनुराधा और विपिन शुक्ला के बीच अवैध संबंध थे. अनुराधा गर्भवती हो गई थी और विपिन पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. वह शादीशुदा था इसलिए शादी से इनकार कर दिया.
 
 
सार्जेंट सुलेश कुमार को जब इस बात का पता चला तो पत्नी से अवैध संबंधों का बदला लेने के लिए विपिन की हत्या कर दी. हत्या उसे घर बुलाकर धारदार हथियार से मारकर की गई. मकान की तलाशी ली गई तब फ्रिज में शव के टुकड़े मिले. पुलिस ने सार्जेंट सुलेश और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
 
 

Tags

Advertisement