रामनगर. कॉरबेट टाइगर रिजर्व में शिकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. पार्क के दक्षिणी छोर में कुछ संदिग्ध शिकारियों के देखे जाने के बाद से प्राधिकरण की ओर से यह आदेश दिया गया है.
पार्क से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि यहां पर शिकारियों से सबसे ज्यादा खतरा बाघों को है जिसको देखते ही यह आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पार्क के आसपास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं.
शूट एट शाइट के अलावा वैन्य जीवों की रक्षा के लिए और भी कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है और पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है कि वह लगाई गई बाड़ के आसपास न जाएं.
अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि कुछ शिकारी हथियारों से लैस हैं और वह बाघ संरक्षित इलाके के आसपास घूम रहे हैं. इनको रोकने के लिए प्राधिकरण की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है.
हालांकि इस तरह का आदेश कोई पहली बार नहीं आया है. लेकिन हाल ही में बीबीसी में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री के बाद ऐसा फैसला लिया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि 23 शिकारियों के मारे जाने के बाद भी 17 गैंडों का शिकार हो चुका है.
इसके बाद से विवाद हो गया है. बीबीसी के संवादाता जस्टिन रावल्ट ने यह डॉक्यूमेंट्री बनाई है. जिनको प्राधिकरण की ओर से ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा गया है. प्राधिकरण का कहना है कि बीबीसी ने एकतरफा स्टोरी दिखाई है.