Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश : पीलीभीत में 6 साल के मासूम को फावड़े से काटकर खाते हुए पकड़ा गया नरभक्षी

उत्तर प्रदेश : पीलीभीत में 6 साल के मासूम को फावड़े से काटकर खाते हुए पकड़ा गया नरभक्षी

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक नजीम मियां (30) नाम के शख्स को बच्चे को मारकर उसका मांस खाते हुए पकड़ा गया है. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरा इलाके में दहशत फैल  गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अमरिया […]

Advertisement
  • February 22, 2017 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक नजीम मियां (30) नाम के शख्स को बच्चे को मारकर उसका मांस खाते हुए पकड़ा गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद से पूरा इलाके में दहशत फैल  गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अमरिया गांव में मोहम्मद नईम का 6 साल का बेटा मोनिस घर के बाहर से ही गायब हो गया.
कुछ देर बाद उसी मुहल्ले की रहने वाली तारा ने देखा कि उसका छोटा बेटा नजीम किसी बच्चे के पेट से मांस निकालकर खा रहा है.
उस बच्चे के हाथ-पैर और सिर कटे हुए पड़े हुए थे और पास में ही एक फावड़ा और छूरा भी पड़ा हुआ था.
अपने छोटे बेटे की ऐसी बर्बरता देख उसकी चीख निकल गई और भागकर  वह पूरी बात सबको बताने लगी. देखते ही देखते ही वहां गांव वाले इकट्ठा हो गए और नजीम को धर दबोचा.
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गुस्साई भीड़ मौके पर ही नजीम को मार डालने के लिए आमादा थी.
मामले की नजाकत देख पुलिस उसे तुरंत थाने ले आई. बताया जा रहा है कि नजीम चरस और अफीम का नशा करता है. पूरा परिवार उससे परेशान है.
इस घटना के बाद उसके परिजन गांव से फरार हो गए हो गए हैं . वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नजीम ऩशे बेचने का धंधा भी करता है.
उसका पूरा परिवार झगड़ालू किस्म का है और कोई उनसे बात नहीं करता है. इतना ही नहीं एक दिन पहले ही नजीम ने अपनी मां पर भी छूरे से हमला कर दिया था. लेकिन उसके दो भाइयों ने बचा लिया था. 
 

Tags

Advertisement