रायपुर : सीबीआई ने छतीसगढ़ में एक सीनियर आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल को कथित तौर पर घूस देने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है.
सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. कल यानी मंगलवार को सीबीआई उन्हें रायपुर से दिल्ली लेकर आई. उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्हें कल दिल्ली के पटियाला कोर्ट नंबर-6 में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बाबूलाल अग्रवाल के साथ ही उनके पत्नी के भाई आनंद अग्रवाल और बिचौलिए भगवान सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने अग्रवाल के ठिकानों पर 2008 और 2010 में छापेमारी की थी. तब उनके घर से 220 पाससबुक मिले थे.