Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • व्यापम घोटाले में आरोपी एमपी के राज्यपाल के बेटे ने की थी खुदकुशी!

व्यापम घोटाले में आरोपी एमपी के राज्यपाल के बेटे ने की थी खुदकुशी!

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेश यादव की आज लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 

Advertisement
  • March 25, 2015 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भोपाल..मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेश यादव की मौत पर रिपोर्टों के अनुसार, शैलेश यादव की मौत जहर के कारण हुई है. सूत्रों के अनुसार शैलेश के शरीर में जहर पाया गया है. बिसरा जांच सुरक्षित रखा गया है. घटना के दिन सुबह सात बजे के करीब सफाई कर्मचारी कमरे में गया, तो उसने शैलेश को बेड के नीचे पड़ा देखा. उनके सिर से खून निकल रहा था. उसने तुरंत परिवार के सदस्यों को जानकारी दी. परिजनों ने डाक्टर को बुलाया तो डाक्टर ने जांच के बाद शैलेश को मृत घोषित कर दिया. इससे पहले रात में शैलेश अपने कमरे में अकेला था. वह हाइपर टेंशन, डिप्रेशन और शुगर के मरीज थे. हालांकि पुलिस ने अभी उनकी हत्या या मौत पर से पर्दा नहीं उठाया है. 25 मार्च के दिन शैलेश यादव की लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शैलेश का नाम मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में आया था. उन पर तृतीय ग्रेड के अनुबंधित शिक्षकों की भर्ती के लिए जरूरी परीक्षा पास कराने के लिए 10 अभ्यर्थियों से पैसे लेने का आरोप था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement