गुरुग्राम में ‘क्लिक कांड’ से सैकड़ों लोगों को ठगने वाली कंपनी का भंडाफोड़

नोएडा के बाद गुरुग्राम में भी पुलिस ने सोशल लिंक क्लिक का लालच देकर ठगने वाली प्रोफिट नेटवर्क कंपनी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तारल किया है. इस मामले में एसआईटी ने कंपनी के दो निदेशक समेत चार को गिरफ्तार किया.

Advertisement
गुरुग्राम में ‘क्लिक कांड’ से सैकड़ों लोगों को ठगने वाली कंपनी का भंडाफोड़

Admin

  • February 21, 2017 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुरुग्राम : नोएडा के बाद गुरुग्राम में भी पुलिस ने सोशल लिंक क्लिक का लालच देकर ठगने वाली प्रोफिट नेटवर्क कंपनी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तारल किया है. इस मामले में एसआईटी ने कंपनी के दो निदेशक समेत चार को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने करीब आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. 
 
 
बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को रेवाड़ी के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी. पीड़ित ने बताया था कि सोहना रोड स्थित प्रॉफिट नेटवर्क कंपनी में 23 जनवरी को ढाई लाख रुपये जमा करवाए थे. कंपनी ने कुछ दिन तक लिंक भेजे, लेकिन बाद में बंद कर दिए गए. हर लिंक को क्लिक करने पर प्रति क्लिक 5 रुपये कंपनी देती थी. 
 
बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस ने फरवरी में इस तर्ज पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली दो कंपनियों सोशल ट्रेड और वेबवर्क का भंड़ाफोड़ किया था. साथ ही दोनों कंपनियों से संबंधित अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. सोशल ट्रेड ने 3700 करोड़ और वेबवर्क ने लोगों को 500 करोड़ का चूना लगाया था.

Tags

Advertisement