मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) एमलसी प्रशांत परिचारक ने सेना के जवानों के लेकर विवादित बयान दिया है. परिचारक ने यह विवादित बयान सोलापुर जिले के पंढरपुर में शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक रैली में दिया. उनके इस बयान से बवाल मच गया है.
उन्होंने कहा था ‘एक सैनिक को उसकी पत्नी फोन से बताती है कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. तब वह खुशी में सीमा पर अपने साथियों को मिठाई बांटता है, उसके साथी इसका कारण पूछते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह खुशी से बताता है कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है…हालांकि वह पूरे वर्ष अपने घर नहीं गया होता है.
परिचायक की सैनिक को लेकर की गई टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर हो रही तीखी आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांग ली है. परिचायक का विरोध जारी है. अपने इस बयान के बाद परिचायक चारो तरफ से घिरते जा रहे हैं.
माफी मांगते हुए परिचारक ने कहा है कि मैं पिछले 35 सालों से राजनीति में हुं लेकिन कभी भी विवादित बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि गलती से मेरी जबान फिसल गई और मैं इसके लिए माफी मांगता हुं. उन्होंने कहा मुझे बाद में एहसास हुआ की इससे जवानों और उनके पत्नियों की भावनाएं आहत हुई हैं, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था.
खबर की तस्वीर ABP न्यूज से ली गई है.