Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नागालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने दिया इस्तीफा, नेफियू रियो का अगला CM बनना तय

नागालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने दिया इस्तीफा, नेफियू रियो का अगला CM बनना तय

शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
  • February 20, 2017 6:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोहिमा : शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं खबर आ रही है कि नागालैंड में नेफियू रियो का सीएम बनना तय हो गया है. सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने राज्य के एकमात्र लोकसभा सांसद नेफियू रियो को पार्टी के विधायक दल के नए नेता के रूप में अपना समर्थन दिया है.
 
 
50 से अधिक विधायकों ने रियो के पक्ष में एक पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है. इसमें पार्टी विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी हैं. बता दें कि नागालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं. 
 
जेलियांग ने रविवार को पद छोड़ने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और कल सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नये नेता का चुनाव किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल पी बी आचार्य ने जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है.
 
कई संगठनों ने मांग की थी कि राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनावों को निरस्त करे, प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को गोली चलाने वाले पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करे और जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हट जाएं.

Tags

Advertisement