पुणें : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनावी रैली में खाली पड़ी कुर्सियां देखकर रैली रद्द करनी पड़ी. फडणवीस की इस रैली में बहुत कम लोग आए थे.
फड़णवीस पुणे नगर निगम का चुनाव प्रचार करने गए थे. उन्हें तिलक रोड पर न्यू इंग्लिश स्कूल ग्राउंड में चुनाव रैली को संबोधित करना था.
21 फरवरी को वहां मतदान होना है. फडनवीस 2 बजे रैली स्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि भींड बहुत कम है तो कुछ देर तक लोगों के आने का इंतजार किया लेकिन तब भी लोग नहीं आए तो वे रैली को बिना संबोधित किए ही चले गए.
फडणवीस महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भाजपा का प्रचार करने चिंचवाड चले गए. वहां उन्हें एक चुनावी रैली को संबोधित करना था.
बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने रैली के समय के बारे में गलतफहमी के चलते अपनी जनसभा रद्द कर दी है. मुझे उसका अफसोस है. मैं पिंपरी चिंचवाड़ जा रहा हूं’.