जम्मू. जम्मू के रामगढ़ सेक्टर से सटी सीमा पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच फायरिंग लगातार जारी है. यह गोलीबारी बीती आधी रात से शुरू हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले सीजफायर का तोड़ा था. जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार रात 11.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से एसएम पुरा और फतवाल सीमा पर फायरिंग की शुरू की गई है.
पाकिस्तानी रेंजर्सों की ओर से छोटे हथियारों और मशीनगनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान की इस हरकत के जवाब में बीएसएफ की 62 बटालियन के जवानों ने भी फायरिंग की है. दोनों ओर से एक घंटे तक गोलियां चलती रहीं.
गौरतलब है कि जम्मू इलाके में इस तरह का तनाव बहुत कम ही देखने को मिलता है जबकि कश्मीर में ऐसी गोलीबारी रोज होती रहती है. बताया जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की सेना बुरी तरह से बौखलाई हुई है.
लेकिन भारतीय सेनाओं के आगे उनकी एक नहीं चल पा रही है इसीलिए वह कोई सीधा हमला न कर इसी तरह से रात के अंधेरे में कोई न करता रहता है या फिर कश्मीर की सीमा पर आतंकवादियों को शह देता है.