नई दिल्ली: एप्प बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और उबर के सभी ड्राइवर वापस काम पर लौट आए है. हालांकि टैक्सी एसोसिएशन का कहना है कि उनकी हड़ताल अभी भी जारी है.
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में ओला और उबर के ड्राइवर्स बीती 10 फरवरी से सैलरी और अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे.
हालांकि दिल्ली एनसीआर में 1.5 लाख चालकों की अगुवाई करने का दावा करने वाले सर्वोदय ड्राइवर्स असोसिएशन ऑफ दिल्ली (एडीएडी) ने अभी भी हड़ताल जारी रहने की बात कही है.
वही ओला ने कल शाम से अपने ग्राहकों को मेसेज भेजना शुरू कर दिया था कि हम पूरी ताकत के साथ वापस आ गए हैं. गौरतलब है कि बीती 10 फरवरी से 3000 टैक्सी चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे.
ड्राइवरों ने जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था. इस बीच वापस काम पर लौटे ड्राइवरों की वजह से लोगों ने रहत की सांस ली है. हालांकि कैब की उपलब्धता कम होने की वजह से लोगों को अभी भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.