February 18, 2017 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक मुमताज अहमद खान ने एक कार्यक्रम के दौरान ओलम्पिक पदक विजेता शटलर पी. वी. सिंधु को वॉलीबॉल खिलाड़ी बता दिया.
दरअसल हैदराबाद के चारमीनार इलाके में एक पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की शुरुआत में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुमताज अहमद खान ने सिंधु को वॉलीबॉल खिलाडी बता दिया. सिंधु ने भी हसते हुए इस बात को टाल दिया. हालांकि सिंधु के माता-पिता जरूर पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके है.
सिंधु का नाम लेते हुए विधायक मुमताज अहमद खान कंफ्यूज दिख रहे थे. उन्होंने पहले अपने बगल में खड़े उप मुख्यमंत्री महमूद अली के कान में कुछ कहा और फिर बोला, ‘हम पी. वी. सिंधु के शुक्रगुजार है. इस वॉलीबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर हैदराबाद का प्रतिनिधत्व किया है.’ इससे पहले भी कई नेता राजनीति से अलग मसलों पर अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन कर चुके है.