Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 500 करोड़ का ‘क्लिक कांड’ करने वाली Webwork का डायरेक्टर अनुराग गर्ग गिरफ्तार

500 करोड़ का ‘क्लिक कांड’ करने वाली Webwork का डायरेक्टर अनुराग गर्ग गिरफ्तार

लाखों लोगों को 500 करोड़ का चूना लगाने वाली कंपनी वेबवर्क ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुराग गर्ग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कंपनी ने तीन अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवा रखे थे और उन्हीं के जरिए पैसों का हेरफेर किया.

Advertisement
  • February 18, 2017 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा : लाखों लोगों को 500 करोड़ का चूना लगाने वाली कंपनी वेबवर्क ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुराग गर्ग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कंपनी ने तीन अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवा रखे थे और उन्हीं के जरिए पैसों का हेरफेर किया. 
 
इससे पहले नोएडा में 3700 करोड़ के लाइक्स घोटाले के बाद 500 करोड़ के एक और घोटाले करने वाली वेबवर्क कंपनी के सेक्टर 2 नोएडा में स्थित ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया. नोएडा पुलिस के सेंटर फॉर साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन सेंटर (सीसीसीआई) की टीम और सेक्टर-20 पुलिस ने ऑफिस को सील किया. सीसीसीआई के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक रंजन राय और एसएसओ सेक्टर-20 अनिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गई थी.
 
ये भी पढ़ें- 3700 करोड़ के ‘FB लाइक स्कैम’ के बाद अब 500 करोड़ का ‘क्लिक कांड’
  
पुलिस ने परिसर से डाटा मैपिंग और अन्य दस्तावेज जांच के लिए इकट्ठा किया है, जिनका एनालिसिस किया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने कंपनी के सेक्टर-18 स्थित दो बैंकों में खुल चार खातों को भी फ्रिज कर दिया गया है. एक बैंक खाते में 20 करोड़ की धनराशि भी फ्रिज हुई है. इसके अलावा अन्य प्रमुख बैंकों को कंपनी या आरोपियों से संबंधित बैंक खातों से ट्रांजेक्शन न करने के निर्देश दिए गए हैं.
 
पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर-2 डी-57 में स्थित वेबवर्क टेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग व संदेश वर्मा के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक व यस बैंक में खोले गये खातों को सीज कर दिया गया है. पुलिस को अनुमान है कि इन खातों में ठगी करके जमा किये गये करोड़ों रूपए जमा है.

ये भी पढ़ें- 3700 करोड़ के ‘FB लाइक स्कैम’ के बाद अब 500 करोड़ का ‘क्लिक कांड’

Tags

Advertisement