नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में लगभग 23,000 फर्जी कर्मचारी हैं और इनके वेतन पर सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडेय के हवाले से अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रंखलाबद्ध तरीके से ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाए.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में लगभग 23,000 फर्जी कर्मचारी हैं और इनके वेतन पर सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडेय के हवाले से अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रंखलाबद्ध तरीके से ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाए.
BJP की MCD में लगभाग 23 हजार काल्पनिक कर्मचारी हैं और लगभग 100 करोड़ हर साल इनके वेतन पर खर्च होता है : @dilipkpandey
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) July 1, 2015
आप ने बुधवार को अपने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने बजट में एमसीडी को 4,000 करोड़ रुपए दिए हैं, इसके बावजूद वह (एमसीडी) अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है.
दक्षिणी दिल्ली की MCD को 45 करोड़ रुपये डेंगू व मलेरिया नियंत्रण के लिए दिये गयेे, लेकिन निगम ने सिर्फ 18 करोड़ ही खर्च किये: @dilipkpandey
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) July 1, 2015
दिलीप पांडेय के हलावे से किए गए ट्वीट में पार्टी ने लिखा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को सरकार ने 45 करोड़ रुपए डेंगू व मलेरिया नियंत्रण के लिए दिए थे, लेकिन निगम अभी तक सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाया था. ट्वीट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में एमसीडी बीजेपी के नियंत्रण में है और आम आदमी का कोई भी काम घूस दिए बिना नहीं होता है. (IANS)
MCD की वेबसाइट पर अब तक 13 करोड़ रुपये तक खर्च हो चुके हैं जबकि वेबसाइट पर कुछ हजार ही खर्च होते हैं :@dilipkpandey
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) July 1, 2015