गाजियाबाद: चार दिन बाद हिमाचल में मिली आर्ची, घर में खुशी का माहौल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम से लापता हुई 12 साल की आर्ची यादव मिल गई है. आर्ची हिमाचल के कांगड़ा में मिली है. वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पूरे घर में जश्न का माहौल है.

Advertisement
गाजियाबाद: चार दिन बाद हिमाचल में मिली आर्ची, घर में खुशी का माहौल

Admin

  • February 17, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम से लापता  हुई 12 साल की आर्ची यादव मिल गई है. आर्ची हिमाचल के कांगड़ा में मिली है. वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पूरे घर में जश्न का माहौल है. 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्ची हिमाचल के चाइल्ड केयर सेंटर में है. फिलहाल पुलिस टीम देर रात परिजन के साथ आर्ची को लेने पालमपुर रवाना हो गए.  
 
 
हिमाचल प्रदेश की पालमपुर पुलिस ने गुरुवार शाम को आर्ची के मिलने की सूचना दी. पुलिस ने आर्ची की तस्वीर व्हाट्स एप पर भेजी, जिसके बाद पुष्टि की गई कि यह बच्ची आर्ची ही है. 
 
बता दें कि आर्ची 12 फरवरी की दोपहर को इंदिरापुरम में अपने घर के पास से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी. जिसके बाद से आर्ची के घर में मातम का माहौल था. इसके बाद उन्होंने सीएम अखिलेश यादव से गुहार लगाई थी. इतना ही नहीं नाराज परिवारवालों  इंदिरापुरम इलाके में आर्ची को ढूंढने की मांग को लेकर एक मार्च भी निकाला था. 
 

Tags

Advertisement