नई दिल्ली : केंद्र ने दिल्ली के विधायकों की सेलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. दिल्ली सरकार को यह बिल लौटाते हुए गृहमंत्रालय ने इस मुद्दे पर और जानकारी मांगी है.
मंत्रालय ने कहा है कि इस बिल को सही फर्मेट में नहीं भेजा गया था. जब इसे सही तरीके से भेजा जाएगा तभी इसे आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस बिल को दिसंबर 2015 में विधानसभा में पास किया गया था.
इसमें विधायकों की सैलरी 88 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 10 हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा था. इसके साथ विधायकों का यात्रा भत्ता भी 50,000 रुपये से बढ़ाकर तीन लाख सालाना करने का प्रावधान किया था.