Categories: राज्य

जेल जाने से पहले शशिकला ने पार्टी की कमान उसे सौंप दी जिसे जयललिता ने पार्टी से बाहर निकाला था

चेन्नई : कुछ समय पहले तक लग रहा था कि एआईएडीएमके महा​सचिव शशिकला तमिलनाडु के सीएम पद से बस थोड़ी ही दूर हैं. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़ ला दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में शशिकला को चार साल की सजा सुना दी.
अब शशिकला 10 सालों के लिए राजनीति से बाहर हो गई हैं क्योंकि सजा पूरी होने के बाद भी वह छह सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकतीं. लेकिन, जेल जाने से पहले शशिकला ने कुछ ऐसा किया जिससे जेल में रहकर भी पार्टी पर उनका नियंत्रण बना रह सके.
दिनाकरन बने नंबर दो
शशिकला ने अपने उन दो भतीजों को पार्टी में वापस ले आईं जिन्हें पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने साल 2011 में पार्टी से बाहर कर दिया था. पार्टी में लाने के साथ ही शशिकला ने अपने भतीजे टीटीवी दिनाकरन को नंबर दो की जगह देते हुए पार्टी का उप-महासचिव बना दिया. पिछले छह दिनों से विधायकों को जिस रिजॉर्ट में रखा गया था, उसमें दिनाकरण का शानदार स्वागत भी किया गया था.
शशिकला खुद इस वक्त पार्टी के सबसे तकतवर महासचिव पद पर हैं. बता दें कि साल 2011 में जयललिता ने पार्टी के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में शशिकला, उनके पति तथा 12 अन्य संबंधियों को निष्कासित कर दिया था.
इसके पीछे की खबर ये बताई जा रही थी कि शशिकला और उनके परिवार के सदस्य प्रशासनिक निर्णयों और नियुक्तियों में दखल देने लगे थे. यहां तक कि शशिकला को चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित जयललिता के आवास से भी जाने के लिए कह दिया गया था. वहां वापस आने के लिए शशिकला को ये वादा करना पड़ा कि वह अपने पति और दिनाकरन सहित परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य से संपर्क नहीं रखेंगी.
दिनाकरन की वापसी को ठहराया जायज
जयललिता के जाने के बाद तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद को लेकर जंग छिड़ गई थी. पन्नीरसेल्वम ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बागी तेवर अपनाते हुए कहा था कि उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लिया गया है. इसके बाद विधायकों को पन्नीरसेल्वम के साथ जाने से रोकने के लिए ​चेन्नई के बाहर स्थित एक रिजॉर्ट पर पिछले छह दिनों से विधायकों को रोका गया था.
शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद विधायकों ने पलनिसामी को विधायक दल का नेता चुन लिया. न्यूज चैनलों से बात करते हुए दिनाकरन ने कहा था कि जब भी पलानीस्वामी को विश्वासमत हासिल हो जाएगा तो विधायक इस होटल से लौट जाएंगे.
जयललिता की मृत्यु के दो महीने बाद हो रही दिनाकरन की वापसी को जायज ठहराते हुए शशिकला ने कहा था कि दिनाकरन ने ‘लिखित में भी और व्यक्तिगत रूप से भी माफी मांग ली थी.’ पार्टी मे वापस लाए गए शशिकला के एक और भतीजे हैं डॉ एस. वेंकटेश. फिलहाल पलनिसामी ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है और उन्हें 15 दिनों में बहुमत साबित करना होगा.
admin

Recent Posts

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

2 minutes ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

11 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

17 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

24 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

37 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

59 minutes ago