Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के नए सीएम, 15 दिन में साबित करना होगा बहुमत

पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के नए सीएम, 15 दिन में साबित करना होगा बहुमत

ई पलानीसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री होंगे. राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पलानीसामी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. पलानी सामी आज शाम 4 बजे शपथ लेंगे. साथ ही उन्हें 15 दिनों में विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.

Advertisement
  • February 16, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : ई पलानीसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री होंगे. राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पलानीसामी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. पलानी सामी आज शाम 4 बजे शपथ लेंगे. साथ ही उन्हें 15 दिनों में विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. 
 
बता दें कि राज्यपाल के बुलावे पर पलानिसामी राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य के कुल 123 विधायकों के उनके पक्ष में होने का दावा किया था. सामी के साथ मंत्री जयकुमार, केए संगोटइया, एसपी वलुमनी, टीटी दिनाकरन और केपी अंजाबगन भी राज्यपाल से मिलने गए थे. 
 
 
इससे पहले बुधवार को राज्यपाल विद्यासागर राव ने पलानासामी और पन्नीरसेल्वम दोनों से अपने-अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट लाने को कहा था. लेकिन राज्यपाल से मिलने पहुंचे पलानीसामी ने 123 विधायकों के समर्थन का दावा किया. जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के न्योता दिया.
 
 
बता दें कि पन्नीरसेल्वम पहले शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि बाद में बागी तेवर अपनाते हुए उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा दबाव में लिया गया था और वे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए तैयार हैं.  

Tags

Advertisement